गर्भवती महिलाओं को दी विशेष स्वास्थ्य सेवाएं
जोधपुर। मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रत्येक माह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान मनाया जाता है। इसमें मातृ व शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए जिले के समस्त सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं को नियमित मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के अतिरिक्त विशेष चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई। साथ ही कोविड-19 के चलते गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम हेतु विशेष ध्यान रखते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग रखने व नियमित हाथ धोने आदि के बारे में जागरूक किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के अवसर पर जोधपुर जिले के समस्त सरकारी चिकित्सा संस्थानो पर गर्भवती महिलाओ को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं दी। सरकारी चिकित्सको के साथ ही निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देकर गर्भवती महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाई। डॉ. दवे ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसवपूर्व जांच, टीकाकरण, हिमोग्लोबिल जांच, पोषण परामर्श, एनीमिया ग्रस्त गर्भवती महिलाओं को आयरन शुक्रोज के इंजेक्शन निशुल्क लगाकर उन्हें संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूकता आदि पर विशेष बल दिया गया। साथ ही चयनित सेंटर पर सोनोग्राफी की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।