पार्षद असलम खान ने प्लॉजा बुटीक फैशन का उद्घाटन किया
जोधपुर। प्लाजा बुटीक फैशन, सिंघवी मार्केट, त्रिपोलिया बाजार का भव्य शुभारम्भ हुआ। प्लाजा बुटीक फैशन प्रोपराइटर मोहम्मद इरफान ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंघवी मार्केट त्रिपोलिया में प्लॉजा बुटीक फैशन का उद्घाटन पार्षद एडवाकेट मोहम्मद असलम खान द्वारा बुधवार को सुबह 10 बजे किया गया। उन्होंने बताया कि प्लाजा बुटीक फैशन द्वारा लेडीज व बच्चो के कपड़ों की नवीत्तम वेरायटी उपलब्ध है। उद्घाटन अवसर पार्षद शाहीन अंसारी, पार्षद इसरान जागीरदार, जावेद जॉय, वसीम राजा, इरशाद मुगल, फारूक खान, मोहम्मद अली, अल्लानुर नागौरी, अशफाक भाई सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पार्षद असलम खान कहा कि सूर्यनगरी वासियों को नई-नई वैरायवटी फैशन अनुरूप कपड़े मिलेंगे। वहीं प्लॉजा बुटीक फैशन ग्राहकों की पसंद के हिसाब से कपड़े उपलब्ध करवाएंगे।