कोरोनाकाल में बंद स्कूलों की अवधि का मिड डे मील वितरित
जोधपुर। गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु राज्य सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है। बच्चों के शैक्षिक स्तर को सुधारने एवं शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के साथ उनके परिजनों को भी राज्य सरकार आर्थिक सम्बलन प्रदान कर रही है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय आसोप की पोल भट्टी की बावड़ी में बच्चों को कोरोनाकाल में बंद स्कूलों की अवधि का मिड डे मील की एवज में सूखा राशन वितरण करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. अयूब खान ने ये उद्गार व्यक्त किये।
संक्षिप्त समारोह में कोरोना गाइडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए केवल परिजनों को आमंत्रित किया गया था। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुख्यालय संतोष ने राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि हेतु समुचित प्रयास करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य ललित खुशलानी, एमएस ज़ई, प्रधानाध्यापक परसराम तिवाड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्त में संस्था प्रधान रहमतुल्लाह एवं शोभा जोशी ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।