हस्तशिल्प कारीगरों का कशीदाकारी प्रशिक्षण संपन्न
जोधपुर। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) जोधपुर, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अनुसूचित जनजातियों के 30 हस्तशिल्प कारीगरों के लिए कालीबेरी में आयोजित 50 दिवसीय कशीदाकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाल अधिकारिता विभाग जोधपुर के सहायक निदेशक डॉ बीएल सारस्वत ने विभाग की सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना एवं विधवा पुत्रियों के विवाह से संबंधित अनुदान की योजना के बारे में जानकारी दी। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अजयवर्धन आचार्य ने भी शिक्षा से संबंधित पाठ्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया। किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ सलाहकार राकेश चौधरी ने निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाने के बारे में जानकारी दी। कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प जोधपुर के सहायक निदेशक किरण वी एन ने अतिथियों को धन्यवाद दिया और हस्तशिल्प से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यालय के हस्तशिल्प प्रवर्तन अधिकारी ईश्वर चंद्र, कालीन प्रशिक्षण अधिकारी सज्जन पाल एवं मास्टर ट्रेनर सुमित्रा मौजूद रहे।