ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती का उर्स मुबारक 4 फरवरी से
- कोविड-19 सरकारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए उर्स का आयोजन होगा
- सन्दल व झण्डे की रस्म 5 फरवरी को अदा होगी
जोधपुर। सूर्यनगरी के महान सूफी संत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहिब नजमी सुलेमानी चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे, लतीफगंज गुलाजारपुरा का उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानों शौकत के साथ 4 से 10 फरवरी 2021 मनाया जा रहा है।
दरगाह के नाजि़म पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मीनाई ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार उर्स के दौरान कोविड-19 सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए उर्स की सभी रस्मे अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उर्स का आगाज सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन नजमी सुलेमानी चिश्ती की सरपरस्ती में होगा। वहीं 4 फरवरी को रात 11 बजे मजार शरीफ पर ग़ुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। 5 फरवरी शाम 5 बजे सन्दल व झंडे की रस्म के साथ उर्स अपने परवान पर चढ़ेगा। रात 9 बजे नातख्वानी व तकरीर का आयोजन, 6 फरवरी 2 बजे जश्ने चादर व मजार शरीफ पर निशान पेश किया जाएगा। 7 फरवरी रात 10 बजे कौमी एकता का आयोजन किया जाएगा। 8 फरवरी शाम को बड़ी चादर पेश कर रस्म अदा की जाएगी। 9 फरवरी दोपहर 12 बजे बड़ा लंगर (प्रसादी) बांटी जाएगी। 10 फरवरी की सुबह 5 बजे दुआ के साथ उर्स की समापन होगा।