जेडीए की अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नियमित रूप से अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। दस्ते द्वारा ग्राम जोधपुर के खसरा संख्या 632/368, 632/37 तथा ग्राम नान्दड़ी में अवैध आवासीय कॉलोनीयों में निर्माण कार्य बंद करवाया गया। साथ ही प्राधिकरण दस्ते द्वारा ग्राम बावड़ी में जेडीए की भूमि पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से किए जा रहे निर्माणों व अतिक्रमणों को भी बंद करवाया गया।
प्राधिकरण सचिव हरभान मीणा ने बताया कि भूखण्ड़ों के भवन मानचित्र अनुमोदन तथा योजनाओं के ले-आउट प्लान का अनुमोदन नियमानुसार यथाशीघ्र किया जा रहा है। प्राधिकरण सचिव ने अपील की है कि बिना सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार से अवैध निर्माण का कार्य न करें। साथ ही बिना ले-आउट प्लान अनुमोदन करवाये योजनाओं में निर्माण कार्य नहीं करें और ना ही भूखण्ड़ों का क्रय-विक्रय किया जावें।
उपायुक्त पूर्व अनिल कुमार पूनिया के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा ग्राम जोधपुर के खसरा संख्या 632/368, 632/37 का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान होटल इण्डाना मुख्य सडक़ के बांयी ओर विनायका रोड़ पर स्थित लगभग 10 बीघा भूमि पर पोलो एन्कलेव नाम की अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी काटी हुई पायी गयी। मौके पर सीवरेज पाइप डालने तथा मिट्टी व मुड़ की सडक़ें बनाने का कार्य प्रगतिरत पाया गया तथा ग्राम जोधपुर के ही खसरा संख्या 632/37 में बिना सक्षम स्वीकृति के 7 आवासीय मकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसी प्रकार ग्राम नान्दड़ी का मौका निरीक्षण किया गया। ग्राम नान्दड़ी, खसरा संख्या 79 जोधपुर-जयपुर मुख्य हाईवे पर सारण नगर पुलिया के पास लगभग 5 बीघा भूमि पर देव नगर नाम से आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्ड़ों की कॉलोनी काटी हुई पायी गयी तथा मुख्य सडक़ के पृष्ठ भाग में कई दुकानों व मकानों का निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया। दस्ते द्वारा अवैध आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्ड़ों की कॉलोनीयों में चल रहे अवैध निर्माण कार्यों तथा आवासीय मकानों के निर्माण कार्यों को बंद करवाते हुए निर्माण कार्य में काम आने वाले औजारों को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया। कार्यवाही के दौरान दस्ते द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण तथा आवासीय योजना का विकास नहीं करें अन्यथा अवैध निर्माणों को प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।
जेडीए दस्ते द्वारा उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ के निर्देशानुसार ग्राम बावड़ी का मौका निरीक्षण किया गया। ग्राम बावड़ी से अणवाणा रोड़ जाते समय सडक़ के दंायी तरफ स्थित भूमि खसरा संख्या 806, 806/1, 807/1 व 807/10 पर अतिक्रर्मियों द्वारा भिन्न-भिन्न 3 फीट ऊंचाई की चारदीवारी व कच्चे पक्के हत्थों का निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया। मौका निरीक्षण के दौरान दस्ते द्वारा उक्त अवैध निर्माणों को बंद करवाते हुए अतिक्रर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की भूमि पर किसी प्रकार का अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नही करें अन्यथा को प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मोहित आशिया, प्रवर्तन अधिकारी अमरसिंह रतनू, प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, महेन्द्र भार्गव, करनाराम जाट, पटवारी धर्मेन्द्र सिंह, सुनील प्रसाद मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।