नेताजी नहीं होते तो भारत आजाद नहीं होता: मेघवाल
सिरोही। नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी की 124वीं जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रम अनुसार महावीर आदर्श विद्या मंदिर वलदरा रोड़ कालंद्री में भारत के हिरो सुभाष तुझे सलाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय अभिभावक समिति के संरक्षक रतनलाल प्रजापत, अशोक पुरोहित व जितेन्द्र कुमार रावल प्रधानाचार्य की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर दीप व माल्यार्पण अर्पित किए। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी लुम्बाराम मेघवाल ने नेताजी पर परिलक्षित वार्ता देते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकुमत में भारत को आजादी दिलवाना कोई मामूली बात नहीं थी। नेताजी के त्याग, वीरता व उनकी बहादूरी के जज्बे से ब्रिटिश हुकुमत इतनी परेशान हो गई कि उन्हंे भारत छोड़ना पड़ा। इस प्रकार नेताजी के अथक प्रयासों से आज हमारा राष्ट्र आजादी की कगार पर ला खडा है, जिसका आजाद भारत सुख भोग रहा है। यह नेताजी की देन है। वहीं रतनलाल प्रजापत ने नेताजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। संस्था प्रधान जितेन्द्र कुमार रावल ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में दी रंगारंग प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमारी खुशी, पायल एण्ड पार्टी द्वारा मैं जोऊ रे सुभाषजी थारी बाट मनोहारी गायन प्रस्तुत कर उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर कुमारी प्रियंका, कृष्णा एण्ड पार्टी ने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर दो पानी गीत की प्रस्तुती देकर उपस्थित समुदाय आंखे नम की। इसी प्रकार और बालिकाओं व छात्रों द्वारा एक से एक बढ़कर देशभक्ति से ओत प्रोत गायन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया। इस मौके पर कालंद्री गांव के गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, दिनेश, गणेश, भवनेश व विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित थे।