डॉ. गुजर अध्यक्ष व डाबी महासचिव निर्वाचित
जोधपुर। जीनगर समाज संयुक्त महासभा के द्विवार्षिक चुनाव प्रतापनगर स्थित समाज के भवन में चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश बोराणा की देखरेख में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी बोराणा ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु तीन, महासचिव दो एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. धनपत गुजर ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 328 मत प्राप्त कर विजयश्री प्राप्त की। इसी प्रकार महासचिव पद पर पूनमचंद डाबी ने 289 मत व कोषाध्यक्ष दानाराम चितारा ने 276 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की। तीनों पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए समाज हित में कार्य करने की बात कहीं। नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. धनपत गुजर ने कहा कि जीनगर समाज संयुक्त महासभा की शेष कार्यकारिणी की शीघ्र ही घोषणा कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।