105 पशुओं के खुजली का हुआ उपचार
सिरोही। पिंडवाडा तहसील के ग्राम डिंगार में पशुओं में खुजली की बीमारी फैलने की सूचना विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन सिरोही को दी गई थी। सूचना मिलने पर संस्था के अध्यक्ष आशा देवडा ने पीएफए सचिव अमित दियोल को दूरभाष पर जानकारी दी। एक कदम उजाले की ओर के कार्यकर्ता सविता कुमारी, भंवरसिंह मेडतिया, शबनम बानो एवं गणगौरी मीना एवं पीएफए की टीम ने तुरंत प्रभाव से गांव के 105 खुजली बीमारी से पीडित पशुओं का मौके पर उपचार कर लाभान्वित किया गया।