रामन्दिर निर्माण में निधि संग्रहण की तैयारियां शुरू
जोधपुर। अयोध्या में ऐतिहासिक एवं भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिये देशव्यापी अभियान के तहत सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष जोशी ने श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के तहत निधि संग्रहण हेतु मण्डल अध्यक्ष एवं दायित्ववान कार्यकर्ताओं को धन संग्रहण करने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई। श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के जिला संयोजक देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि प्रत्येक घर से धन संग्रहित हो और प्रत्येक व्यक्ति मन्दिर निर्माण में अपनी सहभागिता रहे उसके लिये इस अभियान को व्यापक रूप देने के लिये भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक पहुंच कर योजनाबद्ध तरीके से निधि एकत्रित करने का अभियान चलाएगी। इस अभियान को सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिये मण्डल अध्यक्ष एवं दायित्ववान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में जिला महामंत्री देवेन्द्र सालेचा, महेन्द्र मेघवाल, डा. करणीसिंह खींची, कार्यालय मंत्री विजय राजोरिया, वरिष्ठ रामप्रकाश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी, श्यामसुन्दर गौड़, राकेश बागरेचा, सुनिल भाटी, माधोसिंह परिहार, भवानी प्रताप सिंह शेखावत, भुपेन्द्रराज सिंघवी, नवीन वैष्णव, प्रहलाद बजाज, पार्षद घनश्याम भाटी, सीमा माथुर, मनीष गुप्ता, कुलदीप जांगिड़, रवि गहलोत मौजूद रहे।