नगर परिषद टीम ने वितरित किए मास्क
सिरोही। नगर परिषद टीम द्वारा नो मास्क नो एंट्री जन आंदोलन के तहत शहर में मास्क वितरण किया गया। आयुक्त महेन्द्रसिंह चौधरी ने कोरोना जागरुकता अभियान के तहत बताया कि कोरोना जागरुकता कार्यक्रम में नगर परिषद टीम निरंतर आमजन को जागरुक कर रही है। जागरुकता कार्यक्रम के तहत सरजावा गेट, रामझारोखा, टाकरिया आदि पर 230 मास्क वितरण किए। जिला परियोजना प्रबधंक हनुमान शर्मा ने बिना मास्क घुम रहे लोगों से मास्क लगाने के लिए आग्रह कर मास्क लगाने एवंघर से निकलने से पहले मास्क अनिर्वाय रुप से लगाकर निकले कोरोना अभी तक खत्म नहीं हुआ है इसलिए सरकार की गाइडलाईन की सख्ती से पालना करें। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबधंक ओमसिंह राजपुरोहित, सफाई निरिक्षक प्रवीण माली, सीओ हरीश गोस्वामी, सफाई कार्मिक मदन मीणा, रवि, मोतीलाल, शैतानसिंह, प्रमोद वाघेला, तरुण कुमार, ललित आदि उपस्थित थे।