नवनिर्वाचित पार्षदों का किया अभिनंदन
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। कुरैश मजदूर शिक्षण एवं विकास संस्थान के तत्वावधान में आखलिया चौराहा के पास स्थित कारवां गार्डन में वार्ड नंबर 12 व 13 के नवनिर्वाचित पार्षद शाहिन अंसारी और युसुफ खान का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
संस्थान के सरपरस्त अब्दुल मजीद, छोटू खां सांखला, अध्यक्ष अब्दुल हमीद कटारिया ने नव निर्वाचित पार्षद शाहिन अंसारी और युसुफ खान का माल्यार्पण कर साफा व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। समारोह में जफर खां ने पार्षदों की जीत में अहम भूमिका निभाने वालों को स्मृति चिन्ह व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में अकबर अली बादशाह खां, नूर मोहम्मद भाटी, मोहम्मद इरफान कुरैशी, जोधाणा जागरूक मंच के अध्यक्ष इमरान कुरैशी, शौकत खां सिंधी, इकबाल खैरादी, अनवर अब्बासी, अब्दुल अजीज, रफीक खां, मोहम्मद इंसाफ शाह आदि मौजूद थे। समिति विधिक सलाहकार इदरीश अली कुरैशी ने मेहमानों व पार्षदों का आभार ज्ञापित किया।