पाक विस्थापितों मेें किया कम्बल वितरण
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। राउंड टेबल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित राउंड टेबल इंडिया सप्ताह पाक विस्थापितों में कम्बल वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
राउंड टेबल के अनुतोष संचेती व सिद्धार्थ मेहता ने बताया कि वीक के तहत अनेक समाजोपयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत एफएम पर आमजन को राउंड टेबल के कार्यो की जानकारी दी गई। बच्चों के लिए तारे जमीन पर की थीम पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने वर्चुअल शिरकत की।
उन्होंने बताया कि वीक के समापन पर कालीबेरीे स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सर्दी को देखते हुए पाक विस्थातिपों के परिवार व बच्चों में कम्बल का वितरण किया गया। इस मौके नंदेश संचेती, संचेती, शशांक मुंद्रा, सौरभ बाहेती, सुमित कर्णावट, प्रणय संचेती, नितिन जैन, बृजमोहन पुरोहित, अनिल डागा व नीलेश संचेती तथा स्कूल के प्रधानाध्यपक महेश कुमार भाटी मौजूद थे।