सरस डेयरी के प्रतिनिधियों ने तय मापदड के अनुसार दूध नहीं मिलने पर
सेवा भारती समाचार।
सिरोही। ‘शुद्ध के लिए युद्ध‘ अभियान के तहत शहर के मुख्य चैराहे यथा मांडवाडा, गोयली, अनादरा , तीनबत्ती चैराहें पर सरस डेयरी सिरोही-रानीवाडा के सहायक प्रबंधक प्रतापसिंह व प्रचार-प्रसार कार्यकता लक्ष्मणसिंह देवडा ने तय मापदंड के अनुरूप दूध नहीं मिलने के कारण 20 लीटर दूध में पानी की मात्रा अधिक होने व क्रीम निकाला हुआ होने पर सडकों पर बहाया गया। प्रभारी सिरोही डेयरी के सहायक प्रबंधक ने बताया कि दूध में पानी की मात्रा अधिक होने व क्रीम निकाली हुआ दूध सप्लाई वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई साथ ही 9 दूध सप्लाई वालों के दूध में कम पानी की मात्रा पाए जाने वालो को हिदायद देकर छोडा गया। इसी प्रकार रविवार को भी 19 जनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही निरंन्तर जारी रहेगी।
फोटो केप्शनः- 01 संबंधित फोटो।