जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्टर सभागार में बैठक हुई
सेवा भारती समाचार।
पाली। एनजीटी के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्टर सभागार में बैठक हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी एनजीटी के निर्देशों की कड़ाई से पालना करे। उन्होंने कहा कि टैंकरों के माध्यम से प्रदूषित पानी जिन स्थानों पर खाली किया गया है जिसकी जांच कराकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी निर्देश दिए कि जांच टीम नियुक्त कर चौकसी बढ़ाई जाए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को सीईटीपी एवं फैक्ट्रियों की रेंडम जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में संचालित कुए एवं ट्यूबवेल के पानी की जांच की जाए साथ ही अवैध रूप से संचालित ट्यूबवेल को बंद करने स्थाई व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि जिन अवैध फैक्ट्रियों के बिजली व पानी कनेक्शन काटे है उसकी राजस्व, नगर परिषद व क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर जांच करें। बैठक में उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी आर.के.बोड़ा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, दीपक ओझा, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।