सतर्कता जागरूकता सप्ताह में हो रहे कई कार्यक्रम
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) जोधपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आफरी निदेशक एमआर बालोच ने बताया कि सतर्कता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों के लिए सतर्क भारत विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। आफरी कर्मचारियों के लिए सतर्कता एवं समृद्धि का आपसी संबंध विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं भारत की समृद्धि में सतर्कता का महत्व विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी। 31 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को स्कूल के विद्याथिर्यों के लिए सतर्क भारत विषय पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी। दो नवम्बर को कर्मचारी सतर्क भारत- समृद्ध भारत विषय पर विषय विशेषज्ञ का व्याख्यान आयोजित किया जाएगा एवं 2 नवम्बर को ही समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।