विश्व में 150 मिलियन लोग मानसिक रोगों से पीडि़त
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व मानसिक पीडि़त मरीजों की संख्या अनुमानित 450 मिलियन हैं, इसमें से अकेले भारत में 150 मिलियन मानसिक पीडि़त हैं, इनमें बच्चे और किशोर भी शामिल हैं। ये बात एम्स जोधपुर के मानसिक रोग विभाग की ओर से आयोजित मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम में सामने आई। इस साल की थीम है किसी को भी मानसिक स्वास्थ्य देखभाल से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए वेबिनार आयोजित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश नेभिनानी ने बताया कि वेबिनार का विषय साइंस ऑफ हैप्पीनेस: सपोर्टिंग रेसिलिएंसइन एडोलेसैट्स रखा गया। इस दौरान सकारात्मक रवैया रखने, प्रोडक्टिव दिन गुजारने, तनाव की स्थिति में रिलेक्सेशन व प्रार्थना विषयों पर चर्चा हुई। सीनियर रेजिडेंट डॉ. स्वाति ने कोविड महामारी की वजह से शिक्षा तकनीकों में आए बदलाव को अपने अनुकूल बनाने और मानसिक स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे बताया। कार्यक्रम में पोस्टर कंपीटिशन के विजेता नर्सिंग स्टूडेंट ऋतु यादव व नर्सिंग अधिकारी नरपत तथा वीडियो कंपीटिशन में नरपत कुमार को पुरस्कृत किया गया।