वन्यजीव प्रेमी नरसिंह गहलोत को कोरोना क्रांतिवीर सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जाहरवीर गोगाजी सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा कोरोना काल में इंसानों के साथ पशु-पक्षियों की सेवा कार्य के लिए किए गए कार्यो को देखते हुए युवा मित्र मित्र मंडल जोधपुर के पदाधिकारियों को कोरोना क्रांतिवीर सम्मान से नवाज़ा गया। इसमें संयोजक वन्यजीव प्रेमी व गौभक्त नरसिंह गहलोत और यशवंत सोलंकी को श्री मातारानी भटीयाणी मंदिर झालामण्ड के प्रांगण में मातारानी के प्रधान सेवक नीलेश खिंची और विश्व की सबसे छोटी आयु की कथावाचिका देवी ममता ने माल्यार्पण, अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आनंद सिंह गहलोत, धर्मेन्द्र सांखला, मनीष गहलोत, पंकज सांखला, विमलेश गहलोत, विक्रम गहलोत सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर कामधेनु सेना द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे व चुगा और गायों के लिए पानी पीने हेतु कुंडियों की व्यवस्था की। साथ ही संस्थान द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें कई औषधिय व छायादार पेड़ लगाए गए।