सीआरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के रिक्रूट प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर द्वारा 82 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक व प्राचार्य महेंद्र कुमार ने सभा को संबोधित करते इस दिन के विशेष महत्व व इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान अभूतपूर्व व शौर्यतापूर्ण कार्य के लिए महानिदेशालय द्वारा नामित जवानों जिन्हें उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट पदक मिले उनका हौसला बढ़ाया व इसी प्रकार भविष्य में भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस वर्ष सीआरपीएफ द्वारा पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संस्थान के सभी कार्मिको के योगदान के लिए बधाई दी। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवान जो अपने कर्तव्यों का पालन कर शहीद हुए उन्हें महेंद्र कुमार, अन्य राजपत्रित अधिकारी व जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। क्वार्टर गार्ड में उपस्थित सेरिमोनियल गार्ड ने महेंद्र कुमार को सलामी दी। इस अवसर पर संस्थान के कमांडेंट मोहन प्रकाश, उप कमांडेंट, मांगे राम, रेमता राम चौधरी, डॉ बीएल कटारिया, सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार, चरण सिंह भंवरिया, हनुमान राम, गिरधारी लाल जाट, समस्त अधीनस्थ अधिकारीा एवं जवान उपस्थित रहे।