शिविर में किया 86 यूनिट रक्तदान
जोधपुर। मेघवाल विकास समिति जय बाबा रामदेव ग्रुप व मेघवाल युवा शक्ति ग्रुप के तत्वावधान में स्व. विनय देपन की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर नागौरी गेट कागा कागडी रोड स्थित मेघवाल बस्ती के सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ।
शिविर में उम्मेद अस्पताल रक्त कोष टीम से डॉ. रवीना यादव, नवीन कच्छवाहा व समिति की टीम की उपस्थिति में युवाओं ने 86 यूनिट रक्तदान किया। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद धनराज मकवाना, थांवरदास खींची, जाट महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती जसोदा चौधरी उपिस्थत थे। अंत में समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं का एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।