सोजत: होम अष्टमी पर राजराजेश्वरी माता मंदिर में यज्ञ व भव्य महाआरती
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद, मंदिर परिसर भक्तिभाव से सराबोर
सोजत। होम अष्टमी पर्व के अवसर पर मंगलवार शाम रामेलाव तालाब स्थित प्राचीन राजराजेश्वरी माता मंदिर में भव्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिभाव, आस्था और उत्साह से पूर्णत: सराबोर रहा।
यज्ञ एवं धार्मिक क्रियाएं
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित हरीश चंडावत द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक यज्ञ से की गई। यज्ञ में दिनेश गर्ग एवं निर्मला गर्ग ने आहुतियां अर्पित कर धर्मलाभ प्राप्त किया।
भव्य महाआरती और जयकारे
यज्ञ के उपरांत मंदिर पुजारी हरिनारायण पाराशर द्वारा मां राजराजेश्वरी की महाआरती संपन्न की गई। आरती के दौरान “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और श्रद्धालुओं में अलौकिक ऊर्जा का संचार हुआ।
प्रसाद वितरण और रोशनी से सजा परिसर
आरती के पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। मंदिर परिसर को नूतन पाराशर पुष्कर द्वारा की गई विशेष रोशनी से सजाया गया था, जिससे संपूर्ण वातावरण दिव्य और आकर्षक नजर आया।
उपस्थिति
इस अवसर पर राजेश रेखा मुत्था, रतनी देवी पाराशर, सोहनलाल सोराल, मदन नाथ, जगदीश, नंदकिशोर, गणपत लाल पाराशर, अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, नेमीचंद गहलोत, गोरधन लाल गहलोत, ईश्वर दास पुरुष वाणी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे और माता के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।