सोजत में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज की ओर से नि:शुल्क भोजन और फल वितरण।
सोजत। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हर साल की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम समाज की ओर से मानव सेवा की मिसाल कायम की गई। शुक्रवार को उपखंड कार्यालय के पास स्थित अन्नपूर्णा रसोई घर में सुबह से रात्रि तक नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें आमजन बड़ी संख्या में पहुंचे और भोजन ग्रहण किया।
मुस्लिम समाज की इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों और आम जनता तक सेवा पहुंचाना रहा। भोजन के साथ-साथ समाज के युवाओं द्वारा विभिन्न सामाजिक स्थलों पर भी सेवा कार्य किए गए। राजकीय चिकित्सालय सोजत में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। वहीं, उप कारागृह सोजत में बंदियों को भी फल वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त सोजत के आसपास के अन्यक्षेत्र में भी फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सैयद साजिद अली, बाबू खां मेहर, असलम ख़रादी, ड़ा रशीद अहमद गोरी, असलम मेहर, मोहम्मद हनीफ, इंसाफ घोसी (सदर), शाहबाज खान, रमीज पठान, सोनू बन्ना, अख्तर, साबिर, इंसाफ तेली, आमिर सिलावट, रिजवान सिलावट, नासिर सिलावट सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवा उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम में मौजूद समाजजनों ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का असली पैगाम इंसानियत, भाईचारे और सेवा का है, और इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए हर साल इस प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते हैं।