मुख्य टिकट निरीक्षक जगदीश डीआरएम से सम्मानित
डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग यात्री को लौटाकर दिखाई ईमानदारी
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) जगदीश दास वैष्णव ने अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए ट्रेन में यात्री द्वारा भूला हुआ डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लौटाया। उनकी इस उत्कृष्ट सेवाभावना के लिए मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी उपस्थित रहे।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सीटीआई जगदीश दास वैष्णव ट्रेन संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में टिकट चेकिंग ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान आरपीएफ द्वारा उन्हें सूचना मिली कि एसी कोच बी-1 की सीट संख्या 3 पर यात्रा कर रहे जगाराम (36 वर्ष), निवासी मारवाड़ भीनमाल, दादर से भीनमाल के बीच यात्रा कर उतरते समय अपना बैग भूल गए हैं। यात्री ने इसकी जानकारी मोदरान स्टेशन पर आरपीएफ को दी थी।
सीटीआई वैष्णव ने तत्परता और ईमानदारी दिखाते हुए बैग यात्री को सुरक्षित लौटाया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि वैष्णव जैसे कर्मचारी मंडल के लिए गर्व का विषय हैं। ऐसे कर्मियों की निष्ठा और ईमानदारी सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक है।