आदर्श सिंधु होंगे पाली के नए एसपी
नई दिल्ली से ट्रांसफर होकर आ रहे हैं 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी
पाली। जिले को जल्द ही नया पुलिस अधीक्षक (SP) मिलने जा रहा है। आईपीएस आदर्श सिंधु को पाली जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में नई दिल्ली स्थित 12वीं बटालियन आरएसी में कमांडेंट पद पर कार्यरत थे।
बताया गया है कि पाली की पूर्व एसपी पूजा अवाना का ट्रांसफर दिल्ली होने के बाद से यह पद रिक्त था। तब से एएसपी विपिन कुमार शर्मा को एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
आदर्श सिंधु 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं और अब वे पाली में स्थायी रूप से एसपी पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता से जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए जाने की उम्मीद की जा रही है।