कीचड़ में फंसी तस्करों की कार, 15 लाख का डोडा-पोस्त छोड़कर भागे तस्कर

SHO जबर सिंह की टीम की बड़ी सफलता, चार फर्जी नंबर प्लेटों सहित ब्रेजा कार से 312 किलो डोडा-पोस्त जब्त

सोजत रोड । जिले में सोजतरोड पुलिस ने सोमवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 15 लाख रुपए की डोडा-पोस्त की खेप बरामद की है। तस्कर पीछा करते देख गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाते हुए खारड़ी गांव की ओर ले गए, लेकिन बरसात के चलते कीचड़ भरी सड़क में उनकी ब्रेजा कार फंस गई। ऐसे में तस्कर कार छोड़कर रात के अंधेरे में फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

शंका होने पर शुरू किया पीछा

सोजतरोड थानाप्रभारी जबर सिंह ने बताया कि डोडा-पोस्त तस्करी की सूचना पर पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) के साथ मिलकर रात में घेराबंदी की। तस्करों ने जैसे ही पुलिस को देखा, ब्रेजा कार (महाराष्ट्र नंबर प्लेट) से भागने की कोशिश की। मगर रास्ते में कीचड़ होने के कारण उनकी कार खारड़ी गांव के पास फंस गई।

312 किलो डोडा-पोस्त बरामद

कार की तलाशी लेने पर उसमें 16 कट्टों में भरकर रखा गया कुल 312 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया गया। इसके साथ ही कार में राजस्थान की चार अलग-अलग नंबर प्लेट भी मिली हैं। पुलिस को शक है कि कार चोरी की हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।

कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिल

इस कार्रवाई में सोजतरोड थानाप्रभारी जबर सिंह, DST प्रभारी सोहनलाल, हेड कांस्टेबल फूलसिंह, कांस्टेबल मुकेश, रामकेश, सुनील चांगल सहित मारवाड़ जंक्शन थाने के ASI अरविंद सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार और जितेंद्र भी शामिल रहे।

तस्करों की तलाश जारी

पुलिस ने डोडा-पोस्त जब्त कर कार को सीज कर लिया है। तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, जब्त माल की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button