सोजत की पवित्र नदियों में गणपति विसर्जन का शुभारंभ
श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ की पूजा-अर्चना, “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंजा वातावरण
सोजत सिटी। शहर की जीवनदायिनी नदियों — सुकड़ी और लीलड़ी के पवित्र जल में मंगलवार को भगवान गणपति की प्रतिमाओं के विसर्जन का विधिवत शुभारंभ हुआ। भक्तों ने पूरे धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी।
दोपहर में पाली दरवाजा के निकट स्थित रॉकी जाव कॉलोनी के श्रद्धालु बिलाडिया दरवाजा के बाहर नदी तट पर एकत्र हुए। वे गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोषों के साथ श्री गणपति प्रतिमा को नदी किनारे लाए।
पूजा-अर्चना के उपरांत विधिपूर्वक पूर्णेश्वर मंदिर घाट पर प्रतिमा का तेज बहाव वाली धारा में विसर्जन किया गया। श्रद्धालु गणपति विसर्जन के इस भावुक क्षण में भाव-विभोर नजर आए और पूरा वातावरण धार्मिक उल्लास और भक्ति भावना से भर गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और मोहल्लेवासी —
जगदीश सिंह राजपूत, ढगला राम प्रजापत, लक्ष्मण राम माली, एडवोकेट गोविंद सिंह राजपुरोहित, मिथलेश राजपूत, वीणा भटनागर, सत्यवती पाराशर, धीरज माली, देवी माली, कविता सेन, ममता माली, आयुषी भटनागर, भारती प्रजापत, राधा सैन, रक्षित प्रजापत, हर्ष, सुमन राजपुरोहित, रिद्धि राजपुरोहित, पुलकित पाराशर सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन और स्थानीय समिति की देखरेख में सुरक्षित और व्यवस्थित विसर्जन सुनिश्चित किया गया। साथ ही, पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे इको-फ्रेंडली प्रतिमाओं का ही विसर्जन करें।