लीलड़ी नदी में फंसा टेलर, चालक की सूझबूझ और पुलिस की मुस्तैदी से बची जान
तेज बहाव में बहा वाहन, सोजत पुलिस ने क्रेन की मदद से किया रेस्क्यू
सोजत। सोजत-बिलाड़ा स्टेट हाईवे पर मंडला गांव के निकट मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब लीलड़ी नदी के तेज बहाव में एक टेलर फंस गया और उसका चालक भी वाहन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोजत पुलिस ने क्रेन की सहायता से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात मगरा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण लीलड़ी नदी उफान पर थी। प्रशासन ने सोमवार सुबह से ही स्टेट हाईवे पर यातायात पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक टेलर चालक प्रेम सिंह (40), निवासी गोमती चौराहा, उदाका कुआं वाहन लेकर केलवा से खारिया खागता की ओर रवाना हुआ।
चालक ने बंद रास्ते के बावजूद नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में वाहन बहकर एक ओर झुक गया और चालक उसमें ही फंस गया। हालात बिगड़ते देख चालक ने कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी।
सूचना पर हेड कांस्टेबल सफी मोहम्मद व कांस्टेबल बुधाराम तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्रेन मंगवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अंततः चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस की तेजी और प्रशासन की तत्परता से एक बड़ी जनहानि टल गई। घटना के बाद प्रशासन ने पुनः चेतावनी जारी की है कि उफनती नदी-नालों में अनावश्यक रूप से वाहन या पैदल प्रवेश न करें तथा प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।