सोजत में वाल्मीकि समाज ने निकाला बाबा रामदेव जी का भव्य भद्रा नवमी जुलूस
जयकारों और भजनों से गूंज उठीं गलियां, भक्ति में सराबोर हुआ शहर
सोजत सिटी ।भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से सराबोर सोजत शहर की गलियां उस समय भक्तिमय माहौल से गूंज उठीं, जब वाल्मीकि समाज ने भद्रा नवमी के पावन अवसर पर बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली। इस अवसर पर समाज के लोगों ने नाचते-गाते हुए जयकारों के साथ बाबा रामदेव जी की महिमा का गुणगान किया।
शोभायात्रा की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के साथ हुई। ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते श्रद्धालु, पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चे और बुजुर्गों की सहभागिता ने माहौल को अनुपम बना दिया। जुलूस के मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
वाल्मीकि समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया। इस शोभायात्रा में जागीर नाथ महाराज, पन्नालाल चौधरी, मंगला राम चनाल, किशोर ढंजा, रमेश मेहतर साहब, गणपत ढंजा, किशन, सुनील चावरीया, किशोर घारू, मनोज रील, कालूराम रील, अशोक ढंजा, सुनील ढंजा, कुलदीप, अजय, जितेंद्र जीतू ढंजा, मुकेश चावरीया, मनु भाई रील, मनोहर ढंजा, नेमाराम जी ढंजा, मुकेश ढंजा, भेरु रील, रवि रील, अविनाश आदिवाल, कपिल चंदानी, सचिन, सूरज चावरीया, संजू गावरी, सूरज ढंजा, और विकास सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
पूरे आयोजन में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। रामदेव जी के भजनों की मधुर ध्वनि और जयकारों की गूंज से सोजत शहर का हर कोना भक्तिरस में डूब गया। शोभायात्रा का समापन सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।