हज़रत सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी दरगाह पर जीएसटी ग्रुप जोधपुर ने पेश की चादर
देश में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की मांगी दुआएं
जोधपुर। जीएसटी ग्रुप जोधपुर के सदस्यों ने रविवार शाम को हज़रत सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी (नागौर) की दरगाह पर चादर पेश कर अकीदत के फूल चढ़ाए। इस मौके पर देश में अमन, सौहार्द, भाईचारे और खुशहाली की दुआएं की गईं।
ग्रुप अध्यक्ष अब्दुल सत्तार अब्बासी ने बताया कि यह यात्रा आध्यात्मिक एकता, सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक रही। चादर पेश करने के इस कार्यक्रम में गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद शफी पठान, दिलदार खान, शौकत खान, सलीम खान समेत जीएसटी ग्रुप के कई सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए।
दरगाह पर की गई हाज़िरी के दौरान सभी सदस्यों ने देश की सलामती, शांति और भाईचारे के लिए विशेष दुआ की।