ग्राम पंचायत मेव में गोगा जी महाराज मेले का भव्य आयोजन
श्रद्धा, आस्था और पारंपरिक संस्कृति का अनुपम संगम
मेव (सोजत) । ग्राम पंचायत मेव स्थित तालाब की पाल पर स्थित प्राचीन गोगा जी महाराज के मंदिर में पारंपरिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और गोगा जी महाराज से अमन-शांति, समृद्धि एवं सुख-शांति की कामना की।
इस धार्मिक अवसर पर मेले में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे सभी श्रद्धा भाव से गोगा जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी आस्था व्यक्त की।
विशेष आयोजन:
मेले के अवसर पर श्री नरेंद्र सिंह भाटी को पौत्र रत्न की प्राप्ति पर भव्य प्रसादी का आयोजन भी किया गया, जिसमें समस्त ग्रामवासियों और आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रणवीर सिंह भाटी की लंबी उम्र और स्वास्थ्य की कामना करते हुए विशेष प्रार्थना की गई।
विशिष्ट उपस्थिति:
इस धार्मिक आयोजन में श्री ठाकुर अर्जुन सिंह भाटी, श्री चांद सिंह, सरपंच दयाल राम बावरी , चुनीलाल मेघवाल, पुनाराम कोटवाल ,भोपा जी कुन्नाराम , बुधाराम चौकीदार, लक्ष्मण मेघवाल, पप्पू राम नायक, राजू मेघवाल, नरपत सिंह, उमेदाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रशासनिक सहभागिता:
मेले के सफल संचालन में पंचायत प्रशासन का भी सक्रिय सहयोग रहा। ग्राम विकास अधिकारी श्री राज कुमार मीणा, कनिष्ठ लिपिक गजे सिंह राव, शिक्षक प्रताप सिंह भी मेले में मौजूद रहे और आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।
पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण, पारंपरिक लोकधुनें और आपसी भाईचारे का भाव देखते ही बनता था। इस मेले ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती दी, बल्कि ग्रामवासियों को एक सूत्र में बांधने का कार्य भी किया।