शौकत अली आखलिया मण्डल कांग्रेस के सचिव मनोनीत
मोहल्ला विकास समिति बापू कॉलोनी द्वारा शौकत अली के सचिव बनने पर माला व साफा पहनाकर किया स्वागत
जोधपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर के आखलिया मण्डल में संगठनात्मक सशक्तिकरण के तहत शौकत अली को मण्डल सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। मोहल्ला विकास समिति न्यू कोहिनूर के सामने, बापू कॉलोनी द्वारा शौकत अली के शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर के आखलिया मण्डल में सचिव बनने पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मोहल्लावासी उपस्थित रहे।
यह नियुक्ति आखलिया मण्डल अध्यक्ष मुख्तार अनीस चिश्ती की अनुशंसा पर की गई है। शौकत अली को यह जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी के प्रति उनके लंबे समय से किए गए समर्पित कार्य और सेवाओं को देखते हुए सौंपी गई है। पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि वे संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेतृत्व ने शौकत अली को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।