“एक शाम सुरों के नाम” — मिज्जू शाह की सुरमई प्रस्तुति ने लूटी महफिल
— जोधपुर के कलाकारों को समर्पित सुरों की शानदार संध्या, शहर की जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत
जोधपुर। जोधपुर के लोकप्रिय गायक, आयोजक और “वॉइस ऑफ जोधपुर आइडल” के विजेता मिजाज अली शाह उर्फ मिज्जू शाह द्वारा आयोजित “एक शाम हिंदुस्तान के महान गायक कलाकारों के नाम” कार्यक्रम ने शहर में सुरों की ऐसी महफिल सजाई, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।
कार्यक्रम उप डायरेक्टर अतीक सिद्दीकी एवं सुनील ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगीत और सुरों से सजी इस शाम में मिज्जू शाह ने अपने सुरीले गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और हिंदुस्तानी संगीत के दिग्गज कलाकारों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
जोधपुर की प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत कर आयोजन को गौरवान्वित किया। जिनमें प्रमुख रूप से — महेश कुमार पंवार, सुपरिंटेंडेंट पी. सी. व्यास, अपर जिला कलेक्टर जनाब निसार खान, कांग्रेस उत्तर जिला अध्यक्ष सलीम खान, आचार्य महाराज तरुण जोशी, पार्षद चंद्रप्रकाश आसेरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इन सभी मेहमानों ने मिज्जू शाह की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जोधपुर की संगीत संस्कृति को आगे बढ़ाने वाला एक प्रेरणादायी कदम बताया। कार्यक्रम के आयोजक और निदेशक मिज्जू शाह ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताते हुए सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों, संगीत प्रेमियों, और जोधपुरवासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “आप सभी की मोहब्बत और सहयोग ने इस सुरमई शाम को यादगार बना दिया।”