मारवाड़ जंक्शन। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, उप शाखा मारवाड़ जंक्शन का वार्षिक अधिवेशन एवं कार्यकारिणी चुनाव आगामी 24 अगस्त, रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह अधिवेशन सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, एफसीआई गोदाम के पास, मारवाड़ जंक्शन में सम्पन्न होगा।
संघ के महामंत्री श्री अमरचंद सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्षिक अधिवेशन में संघ द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों एवं क्रियाकलापों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही, लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।
उन्होंने उप शाखा मारवाड़ जंक्शन के सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में भाग लेकर संघ को मजबूत बनाने में योगदान दें।
अधिवेशन को सफल बनाने के लिए श्री गोविंद नारायण सिंह जैतावत (जिला सभाध्यक्ष), श्री शेषाराम बारूपाल (अध्यक्ष), श्री अमरचंद सामरिया (महामंत्री), श्री हरिधर मालवीय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री कनाराम सोलंकी (सभाध्यक्ष), श्री दशरथ सिंह जोजावर (उपसभाध्यक्ष), श्री लक्ष्मणसिंह आशिया (उपसभाध्यक्ष), श्री सुमेरसिंह कुंपावत (पूर्व अध्यक्ष), श्री कुलदीपसिंह (कोषाध्यक्ष), श्री राजेंद्र सिंह भाटी, श्री नरेंद्र सिंह चंपावत, श्री शैलेंद्रसिंह आदि पदाधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैl