गुड़ा कला में श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का आयोजन, कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
गुड़ा कला। गांव गुड़ा कला में आध्यात्मिक वातावरण के बीच श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का भव्य शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में गांव की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर आयोजन को धार्मिक गरिमा प्रदान की।
इस कथा महोत्सव की शुरुआत पंडित सीताराम, धर्म प्रचारक मंडल काशी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) द्वारा संगीतात्मक श्रीमद् भागवत कथा के साथ की गई। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने भागवत जी की आरती व पूजन कर प्रारंभिक विधि विधान सम्पन्न किए।
मुख्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 22 अगस्त से 28 अगस्त तक किया जाएगा, जो कि चारभुजा मंदिर, रावली पोल में सम्पन्न होगी। कथा वाचन पंडित ओमप्रकाश शास्त्री (काशी) द्वारा किया जाएगा, जिनकी मधुर वाणी में श्रीकृष्ण लीला और भक्तिमय प्रसंगों की रसवर्षा होगी।आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें और सात दिवसीय इस कथा श्रवण से आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।