केजीएन क्लब एवं साइलेंट स्ट्राइकर रही विजेता
द नाईट इलेवन स्टार के अमन खान, केजीएन क्लब के विनोद विश्नोई, पीजी इलेवन के आदित्य सोनी
जोधपुर । मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में बुझावड़ स्थित कारवां क्रिकेट एकेडमी में चल रही सात दिवसीय ‘मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी क्रिकेट कप प्रतियोगिता‘ के निर्धारित ओवरों में खेले गये तीसरे व चौथे चरण के मैच बेहद रोमांच से भरे रहे।
आर्गनाइजिंग कमेटी अध्यक्ष एजाज राज सैयद ने बताया कि तीसरे चरण के प्रतिस्पर्धी मैचों में द नाईट इलेवन स्टार ने बोरानाडा रिको को, केजीएन क्लब ने स्केल पीएल स्टार को, पीजी इलेवन ने स्टार लोहडी को पराजित किया। द नाईट इलेवन स्टार के अमन खान, केजीएन क्लब के विनोद विश्नोई, पीजी इलेवन के आदित्य सोनी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। आर्गनाइजिंग कमेटी सचिव शान मेहर ने कहा कि चौथे चरण के रोमांचक मैचो में रोहिला जूनियर बनाम नाइट इलेवन स्टार के बीच हुआ लेकिन नाइट इलेवन स्टार टीम के समय पर नहीं पहुंचने की वजह से रोहिला जूनियर को बाई दे दी गई। केजीएन ने रोहिला क्लब को, साइलेंट स्ट्राइकर ने स्टार क्लब को, केजीएन क्लब ने रोहिला जूनियर को, साइलेंट स्ट्राइकर ने पीजी इलेवन को हराया।
आर्गनाइजिंग कमेटी अध्यक्ष एजाज राज सैयद ने बताया कि तीसरे चरण के प्रतिस्पर्धी मैचों में द नाईट इलेवन स्टार ने बोरानाडा रिको को, केजीएन क्लब ने स्केल पीएल स्टार को, पीजी इलेवन ने स्टार लोहडी को पराजित किया। द नाईट इलेवन स्टार के अमन खान, केजीएन क्लब के विनोद विश्नोई, पीजी इलेवन के आदित्य सोनी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। आर्गनाइजिंग कमेटी सचिव शान मेहर ने कहा कि चौथे चरण के रोमांचक मैचो में रोहिला जूनियर बनाम नाइट इलेवन स्टार के बीच हुआ लेकिन नाइट इलेवन स्टार टीम के समय पर नहीं पहुंचने की वजह से रोहिला जूनियर को बाई दे दी गई। केजीएन ने रोहिला क्लब को, साइलेंट स्ट्राइकर ने स्टार क्लब को, केजीएन क्लब ने रोहिला जूनियर को, साइलेंट स्ट्राइकर ने पीजी इलेवन को हराया।
केजीएन क्लब के विनोद विश्नोई, साइलेंट स्ट्राइकर के राकेश डउकिया, केजीएन क्लब के गुलशन, साइलेंट स्ट्राइकर के राकेश डउकिया प्लेयर ऑफ द मैच रहे। आर्गनाइजिंग कमेटी कोषाध्यक्ष फरदीन खान पन्नू ने बताया कि याकूब खान (एसकेपी) एम्पायर व मंजूर खान (सीकेपी) थर्ड एम्पायर रहे। जाकिर गंगाणा, समीर गंगाणा व हबीब खान ने संचालन किया।