सोजत किराणा व अनाज व्यापार संघ का 26वां वार्षिक स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान (सोलंकी)

सोजत। श्रावण मास के पावन तीसरे सोमवार को अरावली की सुरम्य घाटी में स्थित पौराणिक व चमत्कारिक धारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोजत किराणा एवं अनाज व्यापार संघ का 26वां वार्षिक स्नेह मिलन कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सोजत के सैकड़ों व्यापारियों सहित आगंतुकों व विशिष्टजनों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान धारेश्वर महादेव का जलाभिषेक व विशेष पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस अवसर पर सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान भी मंदिर पहुंचीं, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार संघ अध्यक्ष घनश्याम लखानी ने की। वरिष्ठ व्यापारियों निरंजन वैष्णव, हरिकिशन गर्ग, राजेश अग्रवाल, नंदकिशोर माहेश्वरी, गणपतलाल पंवार, मोहनलाल सोलंकी, मुकेश पुरस्वाणी, भगाराम बोराणा, कैलाश बोराणा की उपस्थिति में व्यापार संघ की आगामी गतिविधियों व सामाजिक योगदान पर विचार-विमर्श किया गया।

सभी प्रतिभागियों ने मां चामुंडा माता एवं अन्य देवस्थलों के दर्शन कर घाटी की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। धारेश्वर क्षेत्र के झरनों में स्नान कर सभी ने आध्यात्मिक व प्राकृतिक आनंद की अनुभूति की।

संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह स्नेह मिलन इस बार और भी भव्य रहा, जिसमें घनश्याम अग्रवाल , मोहनलाल बौराणा, ओमप्रकाश शर्मा, अशोक वैष्णव , राजेश लखानी , नरेश लखानी, गोपाल लखानी, राजेश पुरस्वाणी , कन्हैयालाल बोराण, रमेश राठौड ,लक्ष्मण, प्रकाश, घनश्याम ,सोहन मेवाडा , गोपाल परिहार, राजेश पुरस्वाणी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button