साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा का गोटन स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ
लक्ष्मण राम कलरु, विधायक मेड़ता द्वारा शुभारंभ
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के गोटन रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को गोटन स्टेशन पर मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण राम कलरु, माननीय विधायक, मेड़ता द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मंडल सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री राजकुमार उधवानी गरिमामयी उपस्थिति में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन अधीक्षक, रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। इस रेल सेवा के ठहराव पर पूरे क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर ट्रेन चालक दल का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब प्रत्येक दिन रात 8:10 बजे गोटन स्टेशन पर पहुंचेगी तथा 8:12 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस का गोटन स्टेशन पर प्रत्येक दिन सुबह 3:23 बजे आगमन तथा 3:25 बजे प्रस्थान होगा। मंच संचालन राजकुमार जोशी ने किया। रेल प्रशासन द्वारा इस ठहराव के निर्णय से गोटन सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को लम्बी दूरी की यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।