श्री श्याम खाटु श्याम मंदिर का प्रथम पाटोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
गुरुपूर्णिमा पर होगा विशेष आयोजन, भजन संध्या में कलाकार देंगे प्रस्तुति
जोधपुर। परम पूज्य संत श्री शांतेश्वर जी महाराज, पीठाधीश्वर अजनेश्वर धाम के पावन सान्निध्य में श्री श्याम खाटु श्याम मंदिर का प्रथम पाटोत्सव दिनांक 6 जुलाई 2025 को भव्य रूप से मनाया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर श्याम दरबार में इत्र वर्षा, निशान यात्रा, पुष्प वर्षा एवं 56 भोग का आयोजन किया जाएगा। शाम को आरती के उपरांत प्रसादी वितरण होगा तथा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें जयपुर से कलाकार उमा लहरी एवं कानपुर से शिवम शर्मा अपनी भक्तिमयी प्रस्तुति देंगे।
इसी श्रृंखला में, दिनांक 8 जुलाई 2025 को गोरधन सुधीर अग्रवाल द्वारा कुंज बिहारी मंदिर, कटला बाजार, जोधपुर में मंदिर जीर्णोद्धार के उपलक्ष में आरती एवं प्रसादी का आयोजन रखा गया है।
इसके अतिरिक्त 10 जुलाई 2025 को गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर मोतीबा नगर स्थित खाटु श्याम मंदिर (सांई बाबा दरबार) में भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दिन प्रातः 10 बजे से विशेष पूजन, अभिषेक, श्रृंगार, आरती एवं प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न होगा।
श्रद्धालुजन से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें।