जगदीश जाट को आरएनए जोधपुर का कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया
जोधपुर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (आरएनए) जोधपुर संभाग के अधीन सभी जिलों के प्रस्तावित चुनावों की प्रक्रिया के लिए जगदीश जाट को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ जोधपुर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद आगामी चुनाव सम्पन्न होने तक जगदीश जाट को जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अब वे जोधपुर शहर के साथ-साथ पूरे जोधपुर संभाग के चुनाव प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे।
जगदीश जाट को यह नियुक्ति चुनाव संबंधी सभी कार्यों के संचालन और देखरेख के लिए दी गई है। वे आगामी दिनों में संभाग के सभी जिलों में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकृत रहेंगे।