मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दी आर्थिक सहायता
जोधपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को पंचायत समिति केरू की ग्राम पंचायत दईजर में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टाल का अवलोकन किया और पात्र लाभार्थियों को विभाग की योजना का सीधा लाभ प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना” के अंतर्गत श्रीमती ममता पत्नी श्री घनश्याम निवासी दईजर को 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। ममता के गर्भवती होने पर आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा गर्भावस्था का पंजीयन, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण और पोषण परामर्श जैसी सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई गईं। इन प्रयासों का परिणाम यह रहा कि श्रीमती ममता ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि “सरकार का प्रयास है कि हर माँ को सुरक्षित मातृत्व का अधिकार मिले। यह योजना माताओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक सशक्त पहल है।”
शिविर के दौरान अनेक लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता का संचार हुआ।