भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली द्वारा सोजत सिटी में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत 25 जून । भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), राजस्थान – पाली द्वारा आज नगर पालिका सभागार भवन, सोजत सिटी में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी धर्मेन्द्र डूकिया ने उपस्थित जनसमूह को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किया और बताया कि किस प्रकार आमजन एसीबी को शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन सहभागिता ही सबसे बड़ा हथियार है।
कार्यक्रम में सोजत के उद्योगपति विकास टांक, शंकरलाल बामणिया, सुरेश ओझा, कन्हैयालाल ओझा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यनारायण टांक, पार्षद साजिद अली, पार्षद बालमुकुंद गहलोत, मदन गहलोत (मोदी), गौतम तंवर, घनश्याम लखानी, राजेंद्र वैष्णव, हरिकिशन चौहान, महिपाल सिंह, बाबूलाल विश्नोई, मदन मोहन सांखला, घनश्याम परिहार, नरपत सिंह दहिया, सुरेश ओझा, डॉ. रशीद गौरी, भाजपा अ. मंडल अध्यक्ष मो. साजिदरमेश कुमार गहलोत, मोहनलाल टांक, सत्यनारायण सांखला, पार्षद तरुण सोलंकी, राकेश खींची, सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त सभी समाजों के चौधरी-पंचगण, सीएलजी सदस्य, और किराणा, कैमिस्ट, ज्वैलरी, टेंट, कपड़ा, बर्तन, मेहंदी/दलाल, वाहन/टैक्सी एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, वरिष्ठ नागरिक संघ जैसे विभिन्न व्यावसायिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में लोगों को यह संदेश दिया गया कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए जागरूकता और सहभागिता अनिवार्य है।