नीट परीक्षा में सफलता पाने पर ऋषि जिम के होनहार स्टूडेंट संजय सोनी का भव्य स्वागत
जोधपुर। आज ऋषि जिम के प्रतिभाशाली स्टूडेंट संजय सोनी ने NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जोधपुर का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में ऋषि जिम के संचालक नौशाद अंसारी और सभी जिम मेंबर्स ने उनका माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस शुभ अवसर पर जिम के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सागर सिंगल, देवेश सोनी, तरुण सोनी, मुकेश तापड़िया, राहुल, अंशुल सिदावत, आर्यन सिदावत, गायत्री सोनी, अनिल पालीवाल, मंजू पारीक, सुनील वैष्णव, रसूल बक्श और कविता वैष्णव शामिल रहे।
सभी ने संजय को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और इस प्रेरणादायक सफलता की सराहना की। जिम परिसर में हर्ष और गर्व का माहौल देखने को मिला।