ग्रेनाईट एसोसिएशन, जालोर ने किया ‘इंडिया स्टोन एंड टाइल शोकेस’ मैगजीन का विमोचन

जालोर। ग्रेनाईट व्यवसाय से जुड़े उद्योगपतियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में, ग्रेनाईट एसोसिएशन जालोर के अध्यक्ष राजू चौधरी ने बी2बी मीडिया प्लेटफॉर्म इनसेन्स मीडिया ग्रुप द्वारा प्रकाशित मैगजीन “इंडिया स्टोन एंड टाइल शोकेस” का भव्य विमोचन किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजू चौधरी ने कहा कि यह मैगजीन जालोर ग्रेनाईट उद्योग के लिए देशभर में लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि इसका वितरण नेटवर्क व्यापक है और इससे व्यापारिक संभावनाएं और अधिक सशक्त होंगी।

विमोचन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह, उपाध्यक्ष (प्रथम) प्रकाश परमार, उपाध्यक्ष (द्वितीय) तरुण अग्रवाल, सह-सचिव (प्रथम) पारसमल सुथार, सदस्य किशोर जेठलिया एवं विजयपाल झाखड़ उपस्थित रहे।

इनसेन्स मीडिया के सेल्स हेड विजय पंवार ने इस मैगजीन को स्टोन इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया। ग्रुप के एडिटर व पब्लिशर दीपक गोयल ने कहा कि बाजार की सतत ग्रोथ के लिए हम नवाचार, प्रयास और प्रगतिशील सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनसेन्स मीडिया समय की गति के साथ कदमताल कर उद्योग की हर जरूरत को पूरा करने की दिशा में संकल्पबद्ध है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button