पाली में कांग्रेस का स्मार्ट मीटरों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, लैब टेस्टिंग पर उठाए सवाल

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
पाली । शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज स्मार्ट मीटरों की विश्वसनीयता और लगातार बढ़ते बिजली बिलों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जुटकर राज्य सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ये स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घरों में बिना उचित लैब टेस्टिंग और गुणवत्ता जांच के लगाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि इससे बिजली खपत की गलत गणना हो रही है, जिससे आम उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिल भरने पड़ रहे हैं।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा, “सरकार बिना किसी तकनीकी जांच और पारदर्शिता के इन स्मार्ट मीटरों को जनता पर थोप रही है। यह सीधा हमला आम आदमी की जेब पर है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इन मीटरों की किसी स्वतंत्र और मान्यता प्राप्त एजेंसी से तकनीकी जांच करवाई जाए और जांच पूरी होने तक इनका उपयोग रोका जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान ‘जनविरोधी स्मार्ट मीटर हटाओ’ जैसे नारे गूंजते रहे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए।
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजीज दर्द ,महावीरसिंह सुकरलाई, जबर सिंह राजपुरोहित, चुन्नीलाल चाड़वास, शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, जीवराज बोराणा, भंवर राव, शहजाद शेख, साबिर अशरफी, रघुनाथ सिंह राठौड़, आमीन अली रंगरेज, मांगूसिंह दूदावत, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
फिलहाल, इस मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन या बिजली विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।