गोविंद बावड़ी (गोरिंदा बावड़ी) अतिक्रमण मुक्त: जल संरक्षण व धरोहर सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम

जोधपुर। नई सड़क, त्रिपोलिया बाजार क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक गोविंद बावड़ी (गोरिंदा बावड़ी) को आज एक सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। यह कार्यवाही जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गई।
वर्षों से अवैध निर्माणों के चलते उपेक्षित इस जल संरचना को पुनः उसकी गरिमा दिलाने का यह अभियान राज्य सरकार की “वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” से भी जुड़ा हुआ है। श्री भंसाली ने बताया कि अतिक्रमण के कारण बावड़ी का मूल स्वरूप क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे आमजन इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे।
अब यह बावड़ी न केवल जल संरक्षण के उद्देश्य को बल देगी, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान को भी फिर से जीवित करेगी। उन्होंने नगर निगम, पुलिस प्रशासन और सहयोगी स्थानीय जनों का आभार जताते हुए अपील की कि नागरिक बावड़ी की स्वच्छता और सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं।


भविष्य में ऐसे और अभियानों द्वारा भीतरी शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने, जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने और जोधपुर की सुंदरता को निखारने का कार्य जारी रहेगा।