श्री रोकड़िया बालाजी मंदिर में धर्म सभा का आयोजन 22 को
संत श्री वैशाख पुरी जी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत। धर्म, भक्ति और समाज सेवा की प्रेरणा देने वाले संत श्री वैशाख पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री रोकड़िया बालाजी मंदिर उत्थान धर्म सभा का भव्य आयोजन 22 जून 2025 को आयोजित किया जा रहा है। यह धर्म सभा ब्रह्मलीन संत श्री प्रकाश पुरी जी महाराज की तपोभूमि श्री रोकड़िया बालाजी मंदिर परिसर, भाकरी (दुर्ग एवं तालाब के समीप), सोजत में संपन्न होगी।
इस धर्म सभा का मुख्य उद्देश्य मंदिर के पुनर्निर्माण व उत्थान हेतु जनजागरण करना है। आयोजक मंडल का मानना है कि यह कार्यक्रम आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करने के साथ-साथ सामाजिक एकता और मंदिर विकास की दिशा में एक सशक्त पहल सिद्ध होगा।
संत श्री वैशाख पुरी जी महाराज के पावन उपदेश और दिव्य सानिध्य में यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आत्मिक ऊर्जा का स्रोत बनेगा। धर्म सभा के माध्यम से भक्तों को मंदिर उत्थान जैसे पुण्य कार्य से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
स्थान: श्री रोकड़िया बालाजी मंदिर परिसर, भाकरी, सोजत (दुर्ग व तालाब के पास)
तिथि: रविवार, 22 जून 2025
विशेष सानिध्य: संत श्री वैशाख पुरी जी महाराज
आयोजकों ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें तथा मंदिर उत्थान धर्मयज्ञ में अपनी श्रद्धा व सेवा का समर्पण करें।