सोजत में अकीदत और भाईचारे का प्रतीक बनी ईद-उल-अजहा

सजदों में झुके हजारों सिर, गले मिलकर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत। पूरे देश के साथ-साथ सोजत शहर में भी ईद-उल-अजहा का पर्व शनिवार को अकीदत, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। सुबह शहर की ईदगाह मस्जिद में हजारों नमाज़ियों ने सजदा करते हुए अमन, चैन, खुशहाली और बरकत की दुआ की।

सुबह 8:30 बजे शहर काज़ी हाजी कमरूद्दीन रिज़वी की इमामत में ईद की नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। पूरा माहौल भाईचारे, एकता और आपसी सौहार्द का प्रतीक बन गया।

इस अवसर पर नगर पालिका सोजत की ओर से चेयरमैन प्रतिनिधि श्री जुगल किशोर निकुंम, जगदीश सोलंकी, जेईएन विष्णु गुर्जर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरपत सोलंकी, सद्दाम हुसैन, सद्दाम मुगल एवं नगर पालिका स्टाफ द्वारा शहर काज़ी का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में मुस्लिम औकाफ कमेटी सदर इंसाफ खान सिपाही, पार्षद पीर साजिद अली, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय मोहम्मद रफ़ीक, बाबू खां मेहर, यूसुफ रज़ा खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो. साजिद, हाजी मुश्ताक कुरैशी, शहजाद टेलर, अंसार खान सिपाही, हाफिज खान टेलर, अयूब छिपा, रिज़वान खान (भुर जी), पार्षद जमीलुर्रहमान कादरी, मो. यारू कुरैशी, असलम खरादी, एडवोकेट मुजीबुर्रहमान, मो. आरिफ सिपाही, पापसा सिलावट, मो. रशीद घोसी, इमरान सिलावट, पार्षद शहजाद सिलावट, पार्षद प्रतिनिधि सईद कुरैशी, असलम मेहर, फकीर मो. पठान, शाहबाज खान, अयूब पठान, नाज़िम सिलावट, अनवर साऊ, जमील कुरैशी, बिलाल मुगल, इरफान खान, अकबर पठान, समीर मुगल, अरबाज सोलंकी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कानून-व्यवस्था की सराहना:
ईद के मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्लिम समाज की ओर से एसडीएम मासिंगाराम जांगिड़ एवं सोजत पुलिस प्रशासन का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button