जेडीए दस्ते ने ग्राम विनायकिया में ध्वस्त किए अवैध निर्माण
जोधपुर। विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत कॉलोनियों, अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर निरन्तर कार्यवाही के क्रम में शनिवार को ग्राम विनायकिया में एयरफोर्स क्षेत्र के नजदीक अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीता एवं तहसीलदार जोन-2 सुनिता चारण के निर्देशन में जेडीए दस्ते द्वारा एयरफोर्स से 100 मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम विनायकिया के खसरा संख्या 57 एवं 123 का मौका निरीक्षण किया गया। जेडीए दस्ते द्वारा एयरफोर्स से 100 मीटर की दूरी पर बिना सक्षम स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान एयरफोर्स विंग कमांडर मय टीम, प्रवर्तन अधिकारी जोगेंद्रसिंह चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा एवं योगेश गहलोत, भू-अभिलेख निरीक्षक प्रवीण आशिया, पटवारी भूराराम मय जेडीए दस्ता मौजूद रहे।