विश्व शांति नवकार जाप में कई श्रद्धालुओं ने लाभ लिया

जोधपुर। नवकार मंत्र जाप का फल आत्मकल्याणकारी होता है। यह मंत्र सभी विघ्नों और पापों का विनाश करने वाला होता है ऐसी कामना को‌ लेकर श्रीनवकार जैन् सोसाइटी के तत्वाधान में प्रार्थना स्तुति व विश्व शांति नवकार महामंत्र जाप किया गया।
सोसाइटी प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया नवकार मंत्र, जिसे णमोकार मंत्र भी कहा जाता है, जैन धर्म में एक महत्वपूर्ण मंत्र है जिसके जाप से अनेक लाभ होते हैं, जैसे कि पापों का नाश, रोगों से मुक्ति, और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होना इसी उदेश्य को लेकर विश्व शांति नवकार जाप की कड़ी में पाल रोड़ स्थित 57 रूप नगर प्रथम विष्णु डिपार्टमेंट स्टोर वाली गली में श्रावक मोहनलाल अरविंद कुमार राठौड़ निवास स्थान पर आयोजित किया गया तथा देश व समाज व विश्व कल्याण के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो तथा देश रक्षा सैन्य जवानों की दीर्घायु विजय आदि की विश्व शांति प्रार्थना की गई।

श्रावक गौतम सिंघवी गोपाल भंडारी राजशेखर भंडारी जितेन्द्र वैदमुथा दिलीप नाहर संदिप बालड़ महेन्द्र मेहता राकेश सिंघवी मनिष लोढा विक्रम जैन नरेश सुराणा धनजी भाई विनायका आदि कई सदस्यों व श्रावक श्राविकाओं द्वारा नवकार महामंत्र से विश्व कल्याण प्रार्थना की गई । अध्यक्ष गोपाल भंडारी विनायकिया ने बताया श्रीनवकार सोसाइटी के सानिध्य में महिने में दो बार विश्व शांति नवकार महामंत्र जाप अलग अलग घरों मे सुबह 7:30 बजे से 8.30 बजे तक तथा माह के तीसरे रविवार को जीवदया कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। विनायकिया महेंद्र बोहरा ने बताया समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने अनुमोदना करते परमात्मा से प्रार्थना कि सोसाइटी देवगुरु धर्म की कृपा से इसी प्रकार विश्व शांति व जीवदया के क्षैत्र मे उत्तरोत्तर प्रगति करते रहे। विनायकिया ने बताया सोसाइटी की ओर से विश्व शांति उद्देश्य को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रार्थना स्तुति व नवकार महामंत्र जाप तथा जीवदया करने व करवाने का लक्ष्य एवं आसपास धर्मानुरागीयों को साथ मे लाने का अनुरोध किया गया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button