उपनिरीक्षक शरजील मलिक की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
जोधपुर। आज मौलाना आजाद कैंपस स्थित बापू हॉल में उपनिरीक्षक शरजील मलिक की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर में पुलिस विभाग, चिकित्सकीय विभाग, नगर निगम तथा समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों ने सहभागिता निभाई।
इस शिविर में कुल 77 यूनिट रक्तदान किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे एक सप्ताह पूर्व जैसलमेर में भी शरजील मलिक जी की याद में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शरजील मलिक एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, जुझारू और नेकदिल पुलिस अधिकारी थे। वे पूर्व में देवनगर और शास्त्री नगर थानों में सेवाएं दे चुके थे। कोरोना काल में उन्होंने समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य किए।
इस पुण्य आयोजन का संचालन उनकी धर्मपत्नी नुरैन मलिक और उनके सहयोगियों इरफान सैफी, इमरान सैफी, फरहान सैफी, रेहान सैफी द्वारा किया गया।
शिविर में पुलिस विभाग से शास्त्री नगर थानाधिकारी जुल्फिकार जी, मनोज पड़ीहर, शैतान चौधरी, रमजान खान और महेंद्र चौधरी का विशेष सहयोग रहा। साथ ही मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारी और माइ खदीजा हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
सलीम मलिक, जावेद उस्मानी, फिरोज खान, राहत मेहर, अशफाक सैफी, शहजाद मेहर और तौफीक अहमद का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर समाज के महिला वर्ग ने भी देश हित में रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई।